Daesh NewsDarshAd

STET परीक्षा की तिथि BSEB ने जारी कर दिया, जानें तिथि..

News Image

PATNA- बड़ी खबर बिहार में शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले छात्रों के लिए है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। एसटीईटी प्रथम पेपर की परीक्षा 18 मई से शुरू होगी। 18 मई से 29 मई के बीच में विभिन्न विषयों की परीक्षा शुरू होगी। वहीं पेपर 2 की परीक्षा 11 से 20 जून तक होगी।

 बीएसईबी के द्वारा आयोजित की जा रही  परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा. यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के माध्यम से होगी.

इस परीक्षा में करीब 6 लाख परीक्षार्थी शामिल  होंगे।इसमें शामिल होने के लिए कुल 596931 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है।

 अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र समिति के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। पेपर-2 का प्रवेश पत्र जून के प्रथम सप्ताह में अपलोड होगा। आवेदक वेबसाइट bsebstet2024.com पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image