Daesh NewsDarshAd

इस दिन जारी होगा बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट !

News Image

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड(BSEB) की तरफ से आयोजित कक्षा 12वीं यानी इंटरमीडिएट की परीक्षा के परिणाम का  बेसब्री से इंतजार हो रहा है. हालांकि, परिणाम कब जारी होगा, तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. 

कब तक जारी होगा परिणाम ? 


एक सीनियर अधिकारी ने अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड(BSEB) संभवतः 21 मार्च के बाद और होली से पहले कक्षा 12वीं का परिणाम जारी करेगा. 

होली सोमवार, 25 मार्च को मनाई जाएगी जबकि होलिका दहन रविवार, 24 मार्च को होगी. ऐसे में अगर परिणाम 21 तारीख के बाद जारी होता है, तो रिजल्ट घोषणा की तारीख 22,23 और 24 मार्च को हो सकती है. पिछले साल कक्षा 12वीं के परिणाम की घोषणा 21 मार्च को की गई थी, जिसमें तीन स्ट्रीम(आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस) का पास प्रतिशत 83.70% रहा था. 

1 से 13 फरवरी तक हुई थी परीक्षा 


बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 1 फरवरी से 13 फरवरी, 2024 तक कक्षा 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की थी. परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया गया था. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की गई थी. बिहार बोर्ड ने 12वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए लगभग 25,000 शिक्षकों को ड्यूटी पर लगाया गया है. कॉपियों की मूल्यांकन प्रक्रिया CCTV की निगरानी में पूरी हुई थी, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो. 

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक किया जा सकता है. इसके लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.  

Darsh-ad

Scan and join

Description of image