PATNA- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा में शामिल होने वाले नियोजित शिक्षकों के लिए बड़ी खबर है. इस परीक्षा में आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है अब कोई भी नियोजित शिक्षक 6 मई तक आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही वाणिज्य विषय के नियोजित शिक्षक भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं उनके लिए इस विषय को सक्षमता परीक्षा में जोड़ा गया है.
इसको लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने विशेष सूचना जारी की है जिसमें यह कहा गया है कि विशिष्ट शिक्षक नियमावली के तहत हो रहे परीक्षा के दूसरे चरण को लेकर आवेदन की तिथि 2 मई से बढ़कर 6 मई कर दी गई है. इस परीक्षा में पास होने पर नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा मिलने का प्रावधान है.
बताते चलें कि पहले चरण के सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है और इसमें अधिकांश अभ्यर्थी पास हो गए थे. अब दूसरे चरण की परीक्षा के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं. कुल पांच चरणों में परीक्षा होनी है.