Saharsa - महिला दरोगा की दबंगई सामने आई है. महिला अधिवक्ता से तीखी बहस होने के बाद दरोगा ने गुंडो को उसके घर भेज कर अधिवक्ता और उसकी मां की निर्मम पिटाई करवा दी. गंभीर हालत में दोनों मां बेटी अस्पताल में भर्ती है.यह घटना सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र के बटराहा की है.
मिली जानकारी के अनुसार बटराहा की रहने वाली एकता कुमारी व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता है.इनका किसी बात को लेकर 07 सितंवबर को जीआर कार्यालय के बरामदा पर सुपौल में पदस्थापित दरोगा (SI)नीलू कुमारी से बहस हो गई और नौबत एक दूसरे पर जूती फेकने तक आ गई और फिर एक दूसरे को देख लेने की धमकी के बाद मामला ठंडा हो गया गया था। अब करीब एक माह बाद इस घटना में नया मोड़ आया है. निजी नर्सिंग होम में इलाजरत एडवोकेट एकता के अनुसार एसआई नीलू कुमारी के इशारे पर उनके पांच गुर्गे ने नकाब पहने घर में घुस गया और मेरी मां को छत से नीचे फेक दिया और मुझे घर में बंद कर न केवल बुरी तरह पीटा बल्कि आपत्तिजनक वीडियो बनाते हुए किसी को वीडियो कॉलिंग कर दिखा मेरी पहचान करवा रहा था। मेरी पिटाई के बाद सभी गुंडे फरार हो गया। जख्मी स्थिति में हम माँ बेटी निजी नर्सिंग होम में भर्ती है जहां हम दोनों का इलाज चल रहा है।
वहीं घटना के बावत सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि वकील एकता कुमारी ने पांच लोगों पर मारपीट की शिकायत की है. घटना के कारण के बारे में बताई है कि कोर्ट में तीन चार दिन पहले सुपौल में पदस्थापित एसआई नीलू कुमारी के साथ जख्मी का बहस या मारापिटी हुआ था। इसी को लेकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है.
फिलवक्त पुलिस जख्मी के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है।
सहरसा से नीरज की रिपोर्ट