New Delhi : सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे या चाह रखने वाले नौजवानों के लिए बेहद अच्छी खबर है। रेलवे में बंपर नौकरियां निकाली हैं। इस भर्ती अभियान के तहत इंजीनियर, टेक्निशियन, स्टेशन मास्टर समेत विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। कोंकण रेलवे द्वारा निकाली गईं भर्तियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। पहले यह तिथि 7 अक्टूबर थी। अब 21 अक्टूबर तक हो गई है, जो किसी कारणवश आवेदन नहीं कर सके थे, वे अब आवेदन कर सकते हैं।
इस आधिकारिक वेबसाइट से करें अप्लाई
योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी कोंकण रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.konkanrailway.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहां रिक्रूटमेंट सेक्शन में इस भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नए पेज पर आवेदन फॉर्म ख्रुलेगा, उसमें जानकारियां भरकर आवेदन पूरा कर सकते हैं। इसी पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।
10वीं पास से लेकर बीई/ बीटेक पास अभ्यर्थी के लिए मौके
इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पद अनुसार 10वीं, SSLC, ITI, पद से संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग की डिग्री, डिप्लोमा या ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु 36 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 01 अगस्त 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
आवेदन शुल्क कितना?
आवेदन पत्र भरने के लिए अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क 850 रुपये जमा करना है। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया निशुल्क है।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले कोंकण रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। फिर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नए पोर्टल पर 'टू रजिस्टर' पर क्लिक कर आवश्यक जानकारियां दर्ज कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें। एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद 'ऑलरेडी रजिस्टर्ड? टू लॉगइ' पर क्लिक कर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें। भरे हुए आवेदन फॉर्म एक प्रिंट निकाल कर अपने पास जरूर रखें। भर्ती से जुड़ी आगे की प्रक्रिया में वह काम आएगा।