Desk- पितृपक्ष मेला में अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान और तर्पण करने आ रहे राजस्थान के तीर्थ यात्रियों की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें पिंडदान करने से पहले ही तीन यात्रियों की मौत हो गई जबकि आठ महिला समेत कुल 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह दुर्घटना रोहतास जिला के चेनारी के सबराबाद में NH पर हुई है ।
मिली जानकारी के अनुसार तीर्थयात्रियों से भरी बस सड़क पर खड़ी ट्रक में बस ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इसमें घटनास्थल पर ही बस सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि आठ महिला सहित 15 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। घटना में मृतक की पहचान गोवर्धन सिंह, बाला सिंह तथा राजेंद्र सिंह के रूप में हुई थी। तीनों मित्र आपस में रिश्तेदार हैं. ये लोग राजस्थान के जलावर जिला के निवासी थे और पिंडदान करने गया जा रहे थे.