रांची के बहुचर्चित जमीन घोटाले में ईडी की टीम ने कारोबारी अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को गुरुवार को कोर्ट में पेश करने के पहले मेडिकल जांच के लिए डॉक्टरों की टीम इंडिया दफ्तर पहुंची. मेडिकल जांच की रिपोर्ट के बाद अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को अदालत में पेश किया गया. बता दें कि, अमित अग्रवाल कोलकाता के बड़े कारोबारी का नाम है. झारखंड हाई कोर्ट के वकील राजीव कुमार ने अमित अग्रवाल के खिलाफ जनहित याचिका दाखिल किया था.
याचिका वापस लेने के लिए अमित अग्रवाल ने राजीव कुमार को कोलकाता बुलाया था लेकिन, रिश्वत की रकम 50 लाख देने से पहले ही उसने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस ने छापेमारी की और राजीव कुमार पकड़े गए थे. अमित अग्रवाल और वकील राजीव कुमार के बीच रुपयों की लेनदेन पिछले साल 31 जुलाई को पार्क सर्कस इलाके में हो रही थी. अमित अग्रवाल का संबंध झारखंड के बड़े-बड़े राजनेताओं और आईएएस-आईपीएस के साथ है. रांची में हुए जमीन घोटाले मामले में अमित अग्रवाल का नाम भी सामने आया था.