Join Us On WhatsApp

बक्सर में बीजेपी का बड़ा एक्शन, 2 पूर्व जिलाध्यक्षों से मांगा गया स्पष्टीकरण, 10 दिनों के भीतर देना होगा जवाब

buxar spastikaran bjp

केंद्रीय राज्य मंत्री सह बीजेपी के बक्सर सांसद के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले सैकड़ो नेताओ में से दो पूर्व जिलाध्यक्ष से अनुशासन समिति के अध्यक्ष ने 10 दिनों के अंदर मांगा स्पष्टीकरण नही तो कार्रवाई का दी चेतावनी

बक्सर- 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ही भारतीय जनता पार्टी के आधा दर्जन से अधिक पूर्व जिलाध्यक्षो के नेतृत्व में सैकड़ो सक्रिय कार्यकर्ताओ  ने अपने ही पार्टी के  स्थानीय सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक सांसद के खिलाफ पार्टी के नेता प्रदर्शन कर रहे है। मुर्दाबाद के नारे लगा रहे है। जिससे पार्टी के नेता दो टुकड़े में बंट गए है। विरोध करने वाले नेताओं की तादाद ज्यादा होने के कारण पार्टी के नेता अब उन कार्यकर्ताओ पर दबाव बनाने के लिए स्पष्टीकरण की मांग करना शुरू कर दिये है। जिसके बाद विरोध का शुर और भी बढ़ गया है।

स्पष्टीकरण में 10 दिन का दिया गया समय

अनुशासन समिति भाजपा बिहार प्रदेश के अध्यक्ष विनय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी जिला बक्सर के पूर्व जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह एवं श्रीमती माधुरी कुंवर को पत्र लिखकर स्पष्टीकरण की मांग की है। आरोप लगाया गया है कि आप ने भारतीय जनता पार्टी जिला बक्सर संगठन के समानांतर बैठक आयोजित कर संगठन एवं सांसद के खिलाफ नारेबाजी की है तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया तथा प्रिंट मीडिया के माध्यम से अनर्गल आरोप लगाया है तथा पार्टी बिरोधी बयान दिया,जिससे पार्टी की छवि धुमिल हुई है। जो  दल विरोधी एवं घोर अनुशासनहीनता के दायरे में आता है ।विनय सिंह अध्यक्ष (अनुशासन समिति ) दोनों पूर्व जिलाध्यक्षों से 10 दिनों के अंदर प्रदेश कार्यालय में उपस्थित होकर लिखित स्पष्टीकरण की मांग की है कि क्यों नहीं आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ो नेता और कार्यकर्ता स्थानीय सांसद की पोल खोलना शुरू कर दिए है। सोशल मीडिया पर पैसे की उगाही से लेकर कई तरह के ऑडियो पोस्ट किया जा रहा है। जिससे पार्टी पूरी तरह से बिखर गई है। विरोध करने वाले नेताओं ने दो टूक में कह दिया है कि सांसद का टिकट पार्टी ने नही काटी तो ईट से ईंट बज जाएगा बक्सर में

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp