Daesh NewsDarshAd

गंगा में स्नान करने के दौरान एक ही परिवार के 4 बच्चे डूबे, 3 की हुई मौत, एक का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज, परिजनों में मचा कोहराम

News Image

बक्सर. सदर प्रखंड के कृतपुरा के समीप गंगा नदी में स्नान करने के दौरान चार बच्चे डूब गए जिसमें तीन बच्चे  की मौत हो गई. जबकि एक का इलाज अभी जारी है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा एवं मुफस्सिल थानाध्यक्ष राहुल कुमार पहुंच गए हैं और फिलहाल शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.

दशकर्म संस्कार के बाद गंगा स्नान करने गया था पूरा परिवार

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक कृतपुरा के समीप लक्ष्मीपुर निवासी संजय मिश्रा की माता का शुक्रवार को दशकर्म था. इसी में शामिल होने के लिए संजय मिश्रा के बहनोई डुमरांव निवासी मनोज मिश्रा उर्फ बबलू मिश्रा अपने पत्नी और बच्चों के साथ पहुंचे हुए थे. उनके साथ साथ संजय मिश्रा के एक और रिश्तेदार जो कि मुगलसराय के चुपेपुर के निवासी धनंजय मिश्रा भी सपरिवार पहुंचे हुए थे. दशकर्म के दौरान घर के सदस्य कृतपुरा के समीप गंगा घाट पर स्नान करने पहुंचे जहां संजय मिश्रा के 14 वर्षीय पुत्र सत्यम मिश्रा, मनोज मिश्रा के 18 वर्षीय पुत्र विकास मिश्रा तथा धनंजय मिश्रा के 10 वर्षीय पुत्र प्रियांशु और 15 वर्षीय पुत्र प्रिंस गंगा में स्नान करने के लिए उतरे. वह स्नान कर ही रहे थे तभी पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. 

स्थानीय लोगों ने जब यह नजारा देखा तो किसी तरह बच्चों को गंगा से निकाला  और तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन चिकित्सकों ने संजय मिश्रा के पुत्र सत्यम मिश्रा मनोज मिश्रा के पुत्र विकास मिश्रा एवं धनंजय मिश्रा के पुत्र प्रियांशु मिश्रा को मृत घोषित कर दिया जबकि धनंजय मिश्रा का 15 वर्षीय पुत्र प्रिंस अभी भी सदर अस्पताल में इलाजरत है.

परिजनों में मचा कोहराम

इस घटना के सामने आते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. सभी का रो-रो कर बुरा हाल है. फिलहाल मौके पर जो भी मौजूद है वह मृत बच्चों के परिजनों को सांत्वना प्रदान करने की कोशिश कर रहा है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image