Daesh NewsDarshAd

बिहार विधान परिषद ने 10वीं-12वीं पास के लिए निकाली भर्ती, जल्दी करें आवेदन अंतिम तिथि है नजदीक

News Image

यदि आप बिहार विधान परिषद में नौकरी प्राप्त करके अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. हम इस विडियो आपको विस्तार से बिहार विधान परिषद भर्ती 2023 के बारे में बताएंगे. 

बिहार विधान परिषद Recruitment 2023 के तहत रिक्त कुल 166 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को 25 जुलाई 2023 से शुरू किया गया है. आप 21 अगस्त 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि यानी लास्ट डेट 21 अगस्त ही है. 


औपबंधिक परीक्षा कार्यक्रम जारी हो गया है.

विज्ञापन संख्या -01/2023, पद का नाम है प्रतिवेदक(reporter) इसमें कुल 16 रिक्त पद हैं  

इसमें आपकी प्रारंभिक परीक्षा 30 सितंबर, 2023 को होगी. 

इसके बाद 31 अक्टूबर, 2023 को हिंदी आशुलेखन परीक्षा, हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग और फिर MS Word Processing जांच परीक्षा होगी. 

27 नवंबर 2023 से लेकर 28 नवंबर, 2023 तक आपका साक्षात्कार यानी इंटरव्यू होगा. 


विज्ञापन संख्या 02/2023

पद का नाम है सहायक, इसमें 30 रिक्त पद हैं 

इसके लिए प्रारंभिक परीक्षा 1 अक्टूबर, 2023 को होगी, हिंदी टंकन एवं अंग्रेजी टंकन परीक्षा तथा MS Word Processing जांच परीक्षा 7 नवंबर, 2023 को होगी. मुख्य परीक्षा आपकी 3 दिसंबर, 2023 को आयोजित की जाएगी. 

सहायक अवधायक, इसमें 1 पद है, जिसके लिए प्रारंभिक परीक्षा 30 सितंबर, 2023 को होगी, MS Word Processing जांच परीक्षा 31 अक्टूबर, 2023 को होगी जबकि मुख्य परीक्षा 3 दिसंबर, 2023 को होगी. 


Data Entry Operator, इसमें 40 पद हैं  जिसके लिए प्रारंभिक परीक्षा 24 सितंबर, 2023 को आयोजित की जाएगी. हिंदी टंकन एवं अंग्रेजी टंकन परीक्षा तथा MS Word Processing जांच परीक्षा 27 अक्टूबर, 2023 को होगी और मुख्य परीक्षा 3 दिसंबर, 2023 को ली जाएगी. 

Lower Division Clerk(LDC), इसमें कुल 9 रिक्त पद हैं जिसके लिए प्रारंभिक परीक्षा 24 सितंबर, 2023 को होगी. हिंदी टंकन एवं अंग्रेजी टंकन परीक्षा तथा MS Word Processing जांच परीक्षा 27 अक्टूबर, 2023 को ली जाएगी और मुख्य परीक्षा 3 दिसंबर, 2023 को होगी. 


विज्ञापन संख्या 03/2023 की बात करें तो इसमें दो पद हैं - 

सुरक्षा प्रहरी, इसमें कुल 52 रिक्त पद हैं, जिसके लिए शारीरिक माप जांच एवं शारीरिक योग्यता परीक्षा इसमें RFID आधारित दौड़ होगी लेकिन इसके लिए तिथि तय होने पर सूचित किया जाएगा. साक्षात्कार यानी इंटरव्यू कब होगी इसकी तिथि भी सूचित किया जाएगा. 

चालक यानी ड्राईवर के लिए 4 रिक्त पद हैं इसके लिए 10 सितंबर, 2023 से लेकर 11 सितंबर, 2023 तक वैध ड्राइविंग लाइसेंस की जांच की जाएगी. 

चालन कौशल एवं प्रायोगिक परीक्षा 26 सितंबर 2023 से लेकर 10 अक्टूबर, 2023 तक ली जाएगी. 

वहीं साक्षात्कार यानी इंटरव्यू 30 अक्टूबर, 2023 को होगी. 


विज्ञापन संख्या 04/2023 में कुल 6 पोस्ट हैं सबमें सिर्फ साक्षात्कार यानी इंटरव्यू के माध्यम से चयन किया जाएगा. लेकिन इंटरव्यू का डेट अभी तय नहीं किया गया है, जल्दी ही तिथि निर्धारित होने के बाद सूचित किया जाएगा. 

इसमें जो पद हैं वो हैं- कार्यालय परिचारी 6 रिक्त पद , कार्यालय परिचारी(दरबान)-1 रिक्त पद,  कार्यालय परिचारी (फरास)-6 पद, कार्यालय परिचारी(सफाईकर्मी)-3 पद, और कार्यालय परिचारी(माली)4 पद हैं. 

परीक्षा शुल्क क्या है ?

बिहार राज्य के अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों हेतु - 600 रूपए 

बिहार राज्य के स्थायी निवासी महिला उम्मीदवारों हेतु - 600 रूपए 

40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता धारण करने वाले दिव्यांग उम्मीदवारों हेतु 600 रूपए 

बिहार राज्य के अन्य सभी कोटियों व अन्य राज्यों के उम्मीदवारों हेतु 1200 रूपए  

किस पद के लिए कितनी योग्यता चाहिए ?

प्रतिवेदक के लिए - ग्रेजुएशन, शोर्टहैंड 150 wpm, हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग 35 wpm और कंप्यूटर सर्टिफिकेट. 

सहायक के लिए - ग्रेजुएशन, हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग 30 wpm, और कंप्यूटर सर्टिफिकेट. 

सहायक अवधायक के लिए ग्रेजुएशन और कंप्यूटर सर्टिफिकेट लगेंगे. 

डेटा एंट्री ऑपरेटर और LDC के लिए इंटर पास, कंप्यूटर टाइपिंग और कंप्यूटर सर्टिफिकेट चाहिए होगा. 

सिक्यूरिटी गार्ड के लिए इंटर पास, हाईट मेल - 167.5 cm, चेस्ट मेल 76.5  से 81 cm 

हाईट फिमेल 154.6 cm और इसके अलावा कंप्यूटर सर्टिफिकेट 

ड्राईवर के लिए ड्राइविंग लाइसेंस के अलावा मैट्रिक पास होना चाहिए 

कार्यालय परिचारी जिसमें दरबान, फारस, सफाईकर्मी के लिए मैट्रिक पास और साइकिल चलाने का ज्ञान 

कार्यालय परिचारी(माली) के लिए मैट्रिक पास, साइकिल चलाने का ज्ञान और 2 वर्ष का अनुभव. 


अब आपको आवेदन करने का पूरा प्रोसेस बता देते हैं . 

सबसे पहले आपको बिहार विधान परिषद रिक्रूटमेंट 2023 हेतु ऑफिसियल वेबसाइट biharvidhanparishad.gov.in पर जाना होगा 

होम पेज पर आने के बाद आपको bihar vidhan parishad recruitment 2023 का विकल्प मिलेगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा. 

क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका नया पेज खुलेगा जहां पर आपको bihar vidhan parishad recruitment 2023 का विकल्प मिलेगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा. 

क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा, जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा. 

मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा और अंत में आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपके आवेदन की रसीद मिल जाएगी, जिसे आपको प्रिंट करके सुरक्षित रखना होगा. 

उपरोक्त सभी स्टेप्स को फोलो करके आप आसानी से इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं.


Darsh-ad

Scan and join

Description of image