Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बिहार के गुरूजी की गर्मी छुट्टी की हो गई छुट्टी,जानें इस छुट्टी में क्या करेंगे महाशय ..

By the order of KK Pathak, teachers of Bihar got summer vaca

PATNA:- बिहार के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों  को अब गर्मी की छुट्टी नहीं मिलेगी.उन्हें रोजाना की तरह ही स्कूल गर्मी में भी स्कूल आना पड़ेगा और ये सब हो रहा है शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के एक फैसले से..

बताते चलें बिहार मे आमतौर पर 20 दिनों की 21 दिनों की गर्मी की छुट्टी होती थी,पर इस साल शिक्षा विभाग ने 15 अप्रैल से 15 मई तक करीब एक महीने तक के लिए छुट्टी की जा रही है,पर पहली बार है कि गर्मी की छुट्टी का लाभ शिक्षकों को नहीं मिलेगा,बल्कि पहली  लेकर 12 वीं तक के शिक्षकों को रोजाना की तरह स्कूल आना पड़ेगा.इस दौरान मिशन दक्ष के तहत कमजोर बच्चों की पढा़ई होगी.पढ़ाई के साथ ही इन बच्चों को मध्याह्न भोजन का भी लाभ मिलेगा.इसके लिए सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारी द्वारा लेटर जारी किया गया है.

इस लेटर के अनुसार गर्मी छुट्टी के दौरान स्कूल के समय सारिणी में बदलाव होगा.आमतौर पर स्कूल पहले 10 बजे से चल रहा था,पर गर्मी की छुट्टी के दौरान शिक्षकों को सुबह 8 बजे से पहले आना होगा.मिशन दक्ष के तहत कमजोर बच्चों को स्पेशल क्लास लेने के साथ ही बच्चों को मध्याह्न भोजन करायेंगे और फिर नये छात्र-छात्राओं के नामांकन की प्रकिया पर काम किय़ा जायेगा.इसके साथ ही इस पत्र में आदेश  दिया गया है कि मिशन दक्ष के तहत संचालित कक्षा में कोई सामान्य छात्र भी शामिल होना चाहे तो उन्हें रोका नहीं जायेगा.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp