मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही थी ऐसे में संशय बना हुआ था कि कौनसा विभाग किसके पास होगा ऐसे में बिहार सरकार में मंत्री मंडल का बटवारा हो गया है. नीतीश के पास हैं गृह विभाग , सामान्य प्रशासन , निगरानी , कैबिनेट विभाग मिला. सम्राट के पास स्वास्थ और नगर विकास , वित्त , खेल और पंचायती राज और उद्योग. विजय चौधरी को जल संसाधन और भवन निर्माण और शिक्षा विभाग और परिवहन विभाग. वीजेंद्र यादव को ऊर्जा , योजना विकास , मढ़ निषेध , ग्रामीण कार्य विभाग. प्रेम कुमार सहकारिता विभाग , पिछड़ा और पिछड़ा विभाग मिला. सुमित सिंह को आईटी विभाग. संतोष सुमन को अनुसूचित जाति और जन जाति विभाग मिला. विजय सिन्हा कृषि , पथ निर्माण , राजस्व एवम् भूमि सुधार विभाग मिला.