Join Us On WhatsApp

मंत्रीमंडल का हुआ बंटवारा, गृह विभाग सीएम नीतीश के पास ही

Cabinet divided, Home department remains with CM Nitish

मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही थी ऐसे में संशय बना हुआ था कि कौनसा विभाग किसके पास होगा ऐसे में बिहार सरकार में मंत्री मंडल का बटवारा हो गया है. नीतीश के पास हैं गृह विभाग , सामान्य प्रशासन , निगरानी , कैबिनेट विभाग मिला. सम्राट के पास स्वास्थ और नगर विकास , वित्त , खेल और पंचायती राज और उद्योग. विजय चौधरी को जल संसाधन और भवन  निर्माण और शिक्षा विभाग और परिवहन विभाग. वीजेंद्र यादव को ऊर्जा , योजना विकास , मढ़ निषेध , ग्रामीण कार्य विभाग. प्रेम कुमार सहकारिता विभाग , पिछड़ा और पिछड़ा विभाग मिला. सुमित सिंह को आईटी विभाग. संतोष सुमन को अनुसूचित जाति और जन जाति विभाग मिला. विजय सिन्हा कृषि , पथ निर्माण , राजस्व  एवम् भूमि सुधार विभाग मिला. 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp