नीतीश कैबिनेट की बैठक अभी से कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी और इसके साथ ही कुछ मुख्य प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. इस बीच यह भी कयास लगाया जा रहा है कि इस बैठक में मानसून सत्र को लेकर फैसले लिए जा सकते हैं. ऐसा कहा भी जा रहा है कि इस महीने के अंत तक मानसून सत्र बुलाया जा सकता है.
बता दें कि, आज कैबिनेट की बैठक मुख्य सचिवालय में बने मीटिंग हॉल में बुलाई गई है. उधर, रोजगार का मुद्दा भी बिहार में काफी गरमाया हुआ है. जिसको लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है. ऐसा कहा जा रहा है कि, कैबिनेट की बैठक में कई विभागों के द्वारा युवाओं को रोजगार देने को लेकर फैसला लिया जा सकता है. बता दें कि, महागठबंधन की सरकार बनने के बाद 10 लाख रोजगार युवाओं को देने का वादा किया गया था. जिसे पूरा करने को लेकर सरकार के तरफ से हर प्रयास किये जा रहे हैं.