GAYA -गया-बोधगया मुख्य सड़क मार्ग पर पहाड़पुर गांव के पास स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) परिसर में कमांडेंट अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में वैसे कैडेट्स को पुरस्कृत किया गया, जिन्होंने अपने प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. गया ओटीए के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह मिन्हास द्वारा कैडेट्स को विभिन्न प्रकार के मेडल से पुरस्कृत किया गया.
इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में यहां से पासआउट होने वाले ऑफिसर्स को शुभकामनाएं दी. मालूम हो कि इस बार यहां पासिंग आउट परेड आगामी 8 जून को है. उसके पूर्व संध्या पर मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले का आयोजन किया जाएगा. जिसमें बहादुर जवानों द्वारा एक-से-बढ़कर एक रोमांचक करतब प्रस्तुत किया जाएगा. इस बार गया ओटीए से 118 कैडेट्स पास आउट हो रहे है.
इस मौके पर ओटीए के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह मिन्हास ने कहा कि 8 जून को पासिंग आउट परेड का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 118 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट होंगे. इसके बाद ये विशेष ट्रेनिंग के बाद सैन्य अधिकारी बनेंगे. हम इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं.
उन्होंने कहा कि 18 जुलाई वर्ष 2011 में गया ओटीए की स्थापना हुई थी. तब से गया ओटीए लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है.फ़िलवक्त देश के प्रशिक्षण देने वाले उत्तम संस्थानों में गया ओटीए की गिनती की जा रही है. यहां कैडेट्स को विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसके बाद वे सैन्य अधिकारी बनकर देश की सेवा करते हैं. उन्होंने कहा कि विगत 1 अप्रैल से शॉर्ट सर्विस कमीशन की शुरुआत की गई है. जिसके तहत मेल और फीमेल दोनों कैडेट्स को प्रशिक्षण देने की नई व्यवस्था शुरू की गई है. निश्चित रूप से गया ओटीए के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है।
रिपोर्ट: मनीष कुमार