DESK-Diploma-Certificate entrance competitive Examination (PE/PM/PMM)-2024 के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि 09 जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन का फैसला किया है.इसका विवरण निम्नानुसार है- -
1. गाड़ी सं. 03397/03398 पटना-गया-पटना अनारक्षित परीक्षा स्पेशल - गाड़ी सं. 03397 पटना-गया अनारक्षित परीक्षा स्पेशल दिनांक 21, 22 एवं 23 जून, 2024 को पटना जं. से 01.00 बजे खुलकर उसी दिन सुबह 04.00 बजे गया पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 03398 गया-पटना अनारक्षित परीक्षा स्पेशल दिनांक 21, 22 एवं 23 जून, 2024 को गया से 20.00 बजे खुलकर उसी दिन 23.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी ।
2. गाड़ी सं. 03205/03206 पटना-डीडीयू-पटना अनारक्षित परीक्षा स्पेशल (आरा-बक्सर-दिलदारनगर के रास्ते) - गाड़ी सं. 03205 पटना-डीडीयू अनारक्षित परीक्षा स्पेशल दिनांक 21, 22 एवं 23 जून, 2024 को पटना जं. से 01.00 बजे खुलकर उसी दिन सुबह 05.00 बजे डीडीयू पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 03206 डीडीयू-पटना अनारक्षित परीक्षा स्पेशल दिनांक 21, 22 एवं 23 जून, 2024 को डीडीयू से 19.30 बजे खुलकर उसी दिन 23.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी ।
3. गाड़ी सं. 03669/03670 पटना-डीडीयू-पटना अनारक्षित परीक्षा स्पेशल (जहानाबाद-गया-अनुग्रह नारायण रोड-डेहरी ऑन सोन-सासाराम के रास्ते) - गाड़ी सं. 03669 पटना-डीडीयू अनारक्षित परीक्षा स्पेशल दिनांक 21 एवं 23 जून, 2024 को पटना जं. से 21.00 बजे खुलकर 23.50 बजे गया रूकते हुए अगले दिन सुबह 05.00 बजे डीडीयू पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 03670 डीडीयू-पटना अनारक्षित परीक्षा स्पेशल दिनांक 22 एवं 24 जून, 2024 को डीडीयू से 19.30 बजे खुलकर देर रात्रि 00.05 गया रूकते हुए सुबह 03.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी ।
4. गाड़ी सं. 03202/03201 पटना-कटिहार-पटना अनारक्षित परीक्षा स्पेशल - गाड़ी सं. 03202 पटना-कटिहार अनारक्षित परीक्षा स्पेशल दिनांक 21, 22 एवं 23 जून, 2024 को पटना जं. से 15.00 बजे खुलकर उसी दिन 21.45 बजे कटिहार पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 03201 कटिहार-पटना अनारक्षित परीक्षा स्पेशल दिनांक 21, 22 एवं 23 जून, 2024 को कटिहार से 22.15 बजे खुलकर अगले दिन 05.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी ।
5. गाड़ी सं. 05573/05574 सहरसा-पटना-सहरसा अनारक्षित परीक्षा स्पेशल (मानसी-खगड़िया-बरौनी-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर-सोनपुर-पाटलिपुत्र के रास्ते) - गाड़ी सं. 05573 सहरसा-पटना अनारक्षित परीक्षा स्पेशल दिनांक 21 एवं 23 जून, 2024 को सहरसा से 20.30 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 04.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 05574 पटना-सहरसा अनारक्षित परीक्षा स्पेशल दिनांक 22 एवं 24 जून, 2024 को पटना जं. से 19.10 बजे खुलकर अगले दिन 02.30 बजे सहरसा पहुंचेगी ।
6. गाड़ी सं. 05563/05564 रक्सौल-पटना-रक्सौल अनारक्षित परीक्षा स्पेशल (सीतामढ़ी-दरभंगा-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र के रास्ते) - गाड़ी सं. 05563 रक्सौल-पटना अनारक्षित परीक्षा स्पेशल दिनांक 21 जून, 2024 को रक्सौल से 19.15 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 05.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 05564 पटना-रक्सौल अनारक्षित परीक्षा स्पेशल दिनांक 22 जून, 2024 को पटना जं. से 19.10 बजे खुलकर अगले दिन 05.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी ।
7. गाड़ी सं. 05557/05558 बेतिया-पटना-बेतिया अनारक्षित परीक्षा स्पेशल (बापूधाम मोतिहारी-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र के रास्ते) - गाड़ी सं. 05557 बेतिया-पटना अनारक्षित परीक्षा स्पेशल दिनांक 21 जून, 2024 को बेतिया से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 05.45 बजे पटना जं. पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 05558 पटना-बेतिया अनारक्षित परीक्षा स्पेशल दिनांक 22 जून, 2024 को पटना जं. से 19.30 बजे खुलकर अगले दिन 03.00 बजे बेतिया पहुंचेगी ।
8. गाड़ी सं. 05201/05202 मुजफ्फरपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर अनारक्षित परीक्षा स्पेशल (हाजीपुर-सोनपुर के रास्ते) - गाड़ी सं. 05201 मुजफ्फरपुर-छपरा अनारक्षित परीक्षा स्पेशल दिनांक 22 एवं 23 जून, 2024 को मुजफ्फरपुर से 02.00 बजे खुलकर उसी दिन सुबह 05.00 बजे छपरा पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 05202 छपरा-मुजफ्फरपुर अनारक्षित परीक्षा स्पेशल दिनांक 22 एवं 23 जून, 2024 को छपरा से 19.30 बजे खुलकर उसी दिन 23.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी ।
9. गाड़ी सं. 05268/05267 मुजफ्फरपुर-भागलपुर-मुजफ्फरपुर अनारक्षित परीक्षा स्पेशल (समस्तीपुर-बछवारा-बरौनी-बेगुसराय-मुंगेर के रास्ते) - गाड़ी सं. 05268 मुजफ्फरपुर -भागलपुर अनारक्षित परीक्षा स्पेशल दिनांक 21 एवं 23 जून, 2024 को मुजफ्फरपुर से 22.30 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 04.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 05267 भागलपुर-मुजफ्फरपुर अनारक्षित परीक्षा स्पेशल दिनांक 22 एवं 24 जून, 2024 को भागलपुर से 19.30 बजे खुलकर अगले दिन 00.45 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.