बिहार में करीब 3 सालों के बाद STET का फॉर्म निकला है. इस वजह से लाखों की संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए फॉर्म भर रहे हैं. लेकिन, आवेदन को लेकर अभ्यर्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, हालात यह आ गई है कि सर्वर स्लो हो जा रहा है. जिसके कारण जितने भी इच्छुक अभ्यर्थी हैं वह आवेदन देने से चूक जा रहे हैं. अभ्यर्थियों के मुताबिक, आधिकारिक वेबसाइट पर जब फॉर्म भरने के लिए विजिट किया जा रहा है तो 404 पेज नॉट फाउंड लिखा हुआ आ रहा, जिसके कारण वे फॉर्म नहीं भर पा रहे.
वहीं, इस समस्या को लेकर अभ्यर्थियों का आक्रोश अब फूट पड़ा है. जिसके बाद STET-2023 में अपीयरिंग में फॉर्म भरने का मौका देने के साथ ही फॉर्म में एडिट ऑप्शन की मांग को लेकर सैकड़ों अभ्यर्थी बिहार बोर्ड ऑफिस पहुंच गए हैं. ऑफिस पहुंच कर उन्होंने बिहार बोर्ड के कंट्रोलर को फार्म में आ रही दिक्कतों को लेकर के एप्लीकेशन सौंपा. दरअसल, कई ऐसे अभ्यर्थी हैं, जिनके नाम में गड़बड़ी हो गई है या फिर आधार या एड्रेस प्रॉब्लम है. अभ्यर्थियों के मुताबिक, साइट नहीं खुलने से वे उसे एडिट नहीं कर पा रहे हैं बहुत ऐसे अभ्यर्थी हैं जिनका काफी दिनों से पेमेंट फंसा हुआ है.
उनका यह भी कहना है कि, वे इस परेशानी को लेकर सचिवालय भी गए थे लेकिन, अब तक कोई एक्शन नहीं लिया. बल्कि बिहार बोर्ड के कार्यालय जाने का आदेश दिया गया. वहीं, जब कार्यालय पहुंचे हैं तो यहां एप्लीकेशन लिख करके देने के लिए कहा जा रहा. जबकि फॉर्म भरने की अंतिम तिथि आज तक ही है. उन सभी अभ्यर्थियों ने बोर्ड से मांग की है कि, उन्हें 5 से 7 दोनों का अधिक समय दिया जाए ताकि हम अपने फार्म में सुधार कर लें. हालांकि, अब अभ्यर्थियों की मांग पर क्या एक्शन लिया जाता है, वह देखने ही वाली बात होगी.