सीवान: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद अब मतगणना की तैयारी तेज हो गई है। राज्य के सभी मतगणना केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चुस्त दुरुस्त की गई है। इसके साथ ही जिलों में भी पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की जा रही है। इसी कड़ी में सीवान में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने मतगणना के दौरान प्रत्याशियों के लिए दिशानिर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा कि जिले मतगणना की प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से पूर्ण किया जायेगा।
सीवान के डीएम ने कहा कि मतगणना के बाद निर्वाचित उम्मीदवार जीत का जुलुस नहीं निकाल पाएंगे। अगर कोई भी उम्मीदवार जुलुस निकालते हैं तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। DM ने कहा कि नियमों की अनदेखी पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। अगर किसी ने नियमों की अनदेखी की तो उसके विरुद्ध नियमों के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें - 38 जिलों में बनाये गए 46 मतगणना केंद्र, राजधानी पटना में तो...
DM ने कहा कि काउंटिंग के दिन आमलोगों को भी प्रशासन की मदद में आगे आना चाहिए और शांति व्यवस्था बनाये रखने में मदद करनी चाहिए। किसी भी प्रकार के उपद्रव या समाज विरोधी कार्य न करने की उन्होंने अपील की। साथ ही DM ने लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दें ताकि उसके विरुद्ध कार्रवाई की जा सके। बता दें कि सीवान में मतगणना के लिए दो केंद्र बनाये गए हैं। एक DAV कॉलेज और दूसरा DAV उच्च विद्यालय जहाँ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं। काउंटिंग शुरू होने से लेकर समाप्ति तक केंद्र परिसर और शहर के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। वहीं जिले के SP ने भी असामाजिक तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना या अफवाह फ़ैलाने वालों और किसी भी तरह से शांति भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें - बिहार चुनाव एग्जिट पोल को पप्पू यादव ने नकारा, दिल्ली ब्लास्ट को लेकर भी कह दी बड़ी बात...