कई दफे ऐसा देखा गया है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर और उनके पत्रकार अपनी अंग्रेजी को लेकर चर्चे में छा जाते हैं. सोशल मीडिया पर वे कई दफे फैंस के निशाने पर आ जाते हैं और ऐसा एक बार फिर से होता हुआ दिखा. दरअसल, पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला रावलपिंडी में जारी है. इस टेस्ट मैच से पहले जब इंग्लिश टीम के कप्तान बेन स्टोक्स प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पहुंचे तो पाकिस्तानी रिपोर्टर के अंग्रेजी सवाल को समझ नहीं पाए. इस दौरान दो बार पत्रकार के सवाल को सुनने के बाद स्टोक्स ने जवाब दिया.
वीडियो बड़े ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और वीडियो में देखा जा सकता है कि, पत्रकार पूछने की कोशिश कर रहा है कि पिंडी (रावलपिंडी) की स्वर्ग जैसी पिच पर क्या इंग्लैंड की टीम एक बार फिर 800+ स्कोर बना पाएगी. इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में मुल्तान की पिच पर यह कारनामा किया था. पत्रकार जानना चाहता था कि, क्या इंग्लैंड इसे रावलपिंडी में दोहराने की कोशिश करेगी ? बता दें कि, मुल्तान में सीरीज के पहले दो मुकाबले खेले गए थे. पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्म कर पारी और 47 रनों से जीत दर्ज की थी.
इधर, इसके बाद पाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने अपने स्क्वॉड में कई बदलाव किए. बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया और कुछ नए खिलाड़ी चुने. दूसरे टेस्ट में शान मसूद की टीम ने जोरदार वापसी की और 152 रनों के अंतर से इंग्लैंड को धूल चटाई. पाकिस्तान ने लगभग 4 साल बाद अपने घर में टेस्ट मैच जीता. सीरीज का डिसाइडर मुकाबला अब रावलपिंडी में जारी है. खैर, इन तमाम चर्चाओं के बीच वीडियो फिलहाल सुर्खियों में छाया हुआ है.