Join Us On WhatsApp

औरंगाबाद में कार नहर में गिरी,मौके पर ही पांच की मौत

Car drowned in canal in Aurangabad, five passengers died on

Breaking - बड़ी खबर औरंगाबाद से है,जहां एक कार नहर में गिर गई, जिसमें पांच लोगों की दुखद मौत हो गई. यह घटना दाउदनगर थाना क्षेत्र के चमन बीघा स्थित नहर रोड की है.

 मिली जानकारी के अनुसार कार के नहर में गिरने के बाद करीब आधे घंटे तक यूं ही यात्री फंसे रहे. जब स्थानीय लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी जिसके बाद इन कार सवार को निकाला गया तब तक इन पांच यात्रियों की मौत हो चुकी थी. पांच में से तीन यात्री कांवरिया के ड्रेस में है. मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp