Daesh NewsDarshAd

नालंदा में 6 नियोजित शिक्षकों के खिलाफ FIR,एक गिरफ्तार, जाने वजह..

News Image

Desk- नालंदा में फर्जी तरीके से नियुक्त नियोजित शिक्षकों के खिलाफ निगरानी विभाग की टीम ने कार्रवाई की है. जिले के सिलाव प्रखंड क्षेत्र में काम करने वाले 6 नियोजित शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और इनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है. निगरानी विभाग के इस कार्रवाई से फर्जी शिक्षकों में हड़कंप  मचा हुआ है 

 मिली जानकारी के अनुसार निगरानी विभाग ने सिलाव प्राथमिक मध्य विद्यालय दरियासराय के शिक्षक गिरियक थाना क्षेत्र के दुर्गापुर निवासी मुकेश कुमार, प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर की शिक्षिका पटना जिला के नौबतपुर थाना क्षेत्र के अमरपुरा निवासी पूनम कुमारी, मध्य विद्यालय सिथौरा में प्रतिस्थापित शिक्षक गिरियक रोड राजगीर निवासी सच्चिदानंद कुमार, मध्य विद्यालय जुनैदी में पदस्थापित शिक्षिका सिलाव थाना क्षेत्र के नानंद गांव निवासी विभा कुमारी, और मध्य विद्यालय सिथौरा के शिक्षक धनंजय कुमार के खिलाफ फर्जी तरीके से नियुक्ति पत्र लेने का मामला दर्ज किया है जबकि नालंदा थाना क्षेत्र के बडगांव प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक विनोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
इस संबंध में निगरानी विभाग के पुलिस निरीक्षक सह जांचकर्ता लाल मोहम्मद ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए फोल्डर की जांच में प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं और इन लोगों ने फर्जी तरीके से निपटा लिया है इसलिए इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image