Daesh NewsDarshAd

अनुबंध के आधार पर झारखंड में नौकरी,मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 365 सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों (CHO) को नियुक्ति पत्र सौंपा।

News Image

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 29 अगस्त को स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र सोपा। नियुक्ति के बाद सभी सीएचओ को विभिन्न जिलों में अवस्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में पदस्थापित किया जाएगा। 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी को नियुक्ति अपने पर शुभकामनाएं दी और कहा कि अब आप को सभी स्वास्थ्य केंद्र में ₹2लाख रुपए हम लोगों ने उपलब्ध कराया है। स्वास्थ्य केंद्र पर जो समिति है उसके अनुशंसा के आधार पर आप खुद ही उस पैसे को खर्च करने के लिए सक्षम होंगे यह पैसा आपके बैंक अकाउंट को उपलब्ध कराया जाएगा और बैंक अकाउंट के माध्यम से आप खर्च कर सकते हैं।

बता दे कि ये सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी( CHO) अनुबंध पर होंगे जिनकी मानदेय के रूप में हर माह 25000 रुपए एवं परफॉरमेंस बोनस के रूप में हर माह 15000 रुपए देय होगा। गौरतलब है कि फरवरी में राज्य रूरल हेल्थ मिशन सोसाइटी के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) के 865 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसी के तहत मेरिट के आधार पर चयनित 365 सीएचओ को अनुबंध के आधार पर नियुक्त किया जा रहा है। नियुक्ति के बाद प्रारंभिक अनुबंध अवधि एक वर्ष के लिए होगा। नियुक्ति मिलने के बाद सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा आज बेहद खुशी की दिन है मुख्यमंत्री के हाथों से नौकरी मिली। मैं अपने कामों को बेहतर ढंग से निभाने का प्रयास करेंगे।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image