Desk- बिहार में डेंगू का डंक बढ़ता ही जा रहा है सोमवार को पटना के NMCH में खगड़िया के एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. अब तक डेंगू से कुल 6 मरीजों की मौत हो चुकी है.
मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में डेंगू के 30 से ज्यादा नई मरीज मिले हैं जबकि अब तक 1100 से भी ज्यादा मरीज डेंगू के अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं.
डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने आम लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है और बच्चों एवं बुजुर्गों पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत बताई है. पटना जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों के लिए विशेष गाइडलाइन जारी की है और उन्हें पूरा कपड़ा पहनाने को कहा है.