Supaul - कोसी क्षेत्र और पड़ोसी देश नेपाल में लगातार हो रही भारी बारिश से कोसी नदी के जलस्तर में भी तेजी से बढोतरी हो रही है। कोसी नदी में आज दोपहर 12 बजे तक 6 लाख 81 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज होने की संभावना है। इस वजह से सीमावर्ती जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. ऐसी असम का जताई जा रही है कि कोसी नदी पिछले 56 साल का रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
सुपौल के डीएम कौशल कुमार ने हाई अलर्ट जारी करते हुए कोसी तटबंध के भीतर रह रहे लोगों से बाहर निकलने की अपील की है। डीएम ने लोगों से बाढ़ आश्रय स्थल और ऊंचे स्थान पर लोगों से शरण लेने की अपील करने के साथ की जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को भी कई अहम निर्देश दिए हैं।
कोसी पूर्वी व पश्चमी तटबंधों पर जगह-जगह अभियंताओं की टीम को मुस्तैदी के साथ निगरानी बरतने को कहा गया है। इसके अतिरिक्त निर्मली, वीरपुर व सुपौल सदर अनुमंडल के एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों की टीम भी कोसी पूर्वी और पश्चिमी तटबंधों पर पेट्रोलिंग शुरू कर दी है। डीएम ने बताया कि शुक्रवार की रात से ही कोसी नदी के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि होने हो रही है।शनिवार दोपहर 12 बजे तक कोसी नदी का डिस्चार्ज 6 लाख 81 हजार क्यूसेक हो सकता है। इसलिए सभी लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है और जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की जरूरत है, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी ना हो सके.
सुपौल से मोहन प्रकाश की रिपोर्ट