Daesh NewsDarshAd

सावधान ! ट्रेन चढ़ने से पहले जेब में अपना टिकट जरूर रख लें, वर्ना..

News Image

DESK-बिना टिकट रेल यात्रा करने वाले सावधान हो जाएं,क्योंकि रेलवे बिना टिकट सफर करने वाले यात्रियों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान चला रही है.

इस कड़ी में पूर्व मध्य रेलवे के पाँचों मंडलों दानापुर, सोनपुर, समस्तीपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं धनबाद में एक साथ विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस जाँच अभियान में पूर्व मध्य रेल के महत्वपूर्ण स्टेशनों जैसे पं० दीनदयाल उपाध्याय जं., पटना, आरा, बक्सर, मोकामा, सासाराम, धनबाद, गोमो, कोडरमा, डालटनगंज, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, खगड़िया, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, रक्सौल, बेतिया, सहरसा, दिलदारनगर, हजारीबाग रोड पर रेलवे अधिकारियों, पर्यवेक्षकों, रेलकर्मियों, टी०टी०ई० एवं भारी मात्रा में रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों को तैनात किया गया। 

सभी महत्वपूर्ण मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों यथा 15715 किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस, 18019 झारग्राम-धनबाद एक्सप्रेस, 12391 राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस, 15909 अवध आसाम एक्सप्रेस, 12382 नई दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस, 12802 मगध एक्सप्रेस, 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस के वातानुकूलित कोचों की विशेष रूप से जाँच की गयी। गाड़ी संख्या 12554 नई दिल्ली-बरौनी वैशाली एक्सप्रेस के पैंट्रीकार में अवैध रूप से यात्रा कर रहे यात्री को पकड़ा गया । इसके साथ ही सभी पैसेंजर ट्रेनों एवं मेमू ट्रेनों में भी विशेष टिकट जाँच की गयी एवं बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया। यह विशेष टिकट जाँच अभियान पूरे दिन चलाया गया। इस जाँच अभियान में 11 हजार 500 बेटिकट/अनियमित यात्रियों को पकड़ा गया जिनसे जुर्माने के रूप में 85 लाख रुपए वसूले गए। 

विदित हो कि पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों में बिना टिकट अथवा बिना उचित प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों की धरपकड़ हेतु निरंतर टिकट जांच की जा रही है तथा भविष्य में भी यह जारी रहेगी । 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image