Desk-NEET पेपर लिक को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 18 जुलाई को सुनवाई होनी है उससे पहले जांच कर रही सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. ट्रक से पेपर चुराने वाले समेत दो और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इसमें से एक आरोपी की गिरफ्तारी पटना से जबकि दूसरे की हजारीबाग से हुई है. सीबीआई ने पटना से इंजीनियर पंकज उर्फ आदित्य और हजारीबाग से उसके सहयोगी राजकुमार सिंह उर्फ राजू को गिरफ्तार किया है। आरोपी पंकज उर्फ आदित्य ने आईआईटी जमशेदपुर में सिविल इंजीनियरिंग की पढाई की है.आरोप है कि पंकज ने राजू की मदद से एनटीए के ट्रंक से नीट प्रश्नपत्र को चुराकर गिरोह के सदस्यों तक पहुंचाया था। दोनों ने पूछताछ के दौरान सीबीआई के सामने अपना अपराध स्वीकार किया है और कहा है कि पैसे कमाने के उद्देश्य से उन्होंने यह काम किया था। पंकज उर्फ आदित्य इंजीनियरिंग की पढाई पूरी करने के बाद प्रतियोगी परीक्षा के पेपर की सेटिंग में लगा हुआ था जबकि राजू हजारीबाग के रामनगर चौक पर गेस्ट हाउस चलाता है। परीक्षा को लेकर राजू के गेस्ट हाउस में कुछ अभ्यर्थी रूके थे और ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल के संपर्क में थे। सीबीआई ने गिरफ्तार राजकुमार उर्फ राजू के गेस्ट हाउस को सील कर दिया है। दोनों आरोपियों को सीबीआई की विशेष कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.