नीट प्रश्न पत्र लिख मामले में सीबीआई में दो युवकों को गिरफ्तार किया है । मनीष व प्रकाश को अलग-अलग स्थान से सीबीआई की टीम ने पुछताछ के लिए बुलाई थी। बता दे की नीट प्रश्न पत्र मामले की जांच बिहार की आर्थिक अपराद इकाई के द्वारा की जा रही थी लेकिन बाद में इसे सीबीआई के सुपुर्द कर दिया गया। सीबीआई ने 2 दिन पूर्व ही केस को अपने हाथों में लिया था, और सीबीआई की टीम जांच के लिए पटना पहुंची थी जांच के दौरान सीबीआई की टीम ने मनीष व प्रकाश को पूछताछ के लिए कार्यालय बुलाई थी इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों के मुताबिक दोनों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है मनीष व प्रकाश ने क्वेश्चन का आंसर शीट अभ्यार्थियों तक पहुचाने व रटवाने का काम किया था और पटना के राम कृष्ण नगर थाना क्षेत्र स्थित लर्न एंड प्ले स्कूल को बुक किया था। जहां 23 अभ्यर्थियों को आंसर शीट रटवाया गया था और बाद में उन्हें परीक्षा केंद्र तक चार पहिया वाहनों से मनीष व प्रकाश ने हीं पहुचाने की जिम्मेवारी भी ली थी।इस पूरे मामले को लेकर और भी खुलासे जल्द होने की उम्मीद की जा रही है।