Desk:-NEET पेपरलीक मामले में CBI एक्शन में है. मिली जानकारी के अनुसार CBI ने मनीष प्रकाश को गिरफ्तार किया है, जिसने पटना के लर्न एंड प्ले स्कूल में रूम बुक कराया था। इसी स्कूल के कमरे में नीट के अभ्यर्थियों को आंसर रटवाए गये थे।
मनीष की गिरफ्तारी के साथ ही सीबीआई की टीम ने पटना के बेउर जेल पहुंची और आरोपी चिंटू और मुकेश को 8 दिन की रिमांड पर लिया है. रिमांड के बाद इनसे पूछताछ की जा रही है.
दूसरी तरफ NEET पेपर लीक की जांच कर रही CBI की टीम झारखण्ड में हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान-उल-हक को एक बार फिर स्कूल लेकर गई। मड़ई रोड स्थित स्कूल में 2 घंटे पूछताछ के बाद टीम प्रिंसिपल को लेकर वापस चरही स्थित सीसीएल गेस्ट हाउस लेकर पहुंची। अभी भी प्रिंसिपल सीबीआई की हिरासत में हैं.
नीट पेपर लीक को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है, वह यह है कि 3 मई को क्वेश्चन ब्लू डार्ट के हजारीबाग नूतन नगर सेंटर से बैंक ले जाने की बजाए पहले ओएसिस स्कूल लाया गया था। इसके बाद यहां से बैंक भेजा गया। ऐसे में संदेह बढ़ रहा है कि प्रश्न-पत्र का पैकेट खोलने का खेल स्कूल में ही हुआ है।