Daesh News

CBSE 12वीं के नतीजे घोषित, 87.33 विद्यार्थी पास

CBSE 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. रिजल्ट cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in व cbse.gove.in पर जारी किया गया है. इसके अलावा विद्यार्थी डिजीलॉकर(DigiLocker) से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. कुल 87.33 प्रतिशत विद्यार्थी इस साल पास हुए हैं. लड़कों की तुलना में लड़कियों का पास प्रतिशत 6 फीसदी बेहतर रहा है. लड़कियों का पास प्रतिशत 90.68 फीसदी तो लड़कों का 84.67 रहा. इस साल 12वीं की परीक्षा में कुल 16,96,770 विद्यार्थी पंजीकृत थे. सीबीएसई ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 5 अप्रैल, 2023 तक आयोजित करवाई थी. विद्यार्थी अपने 6 अंकों के सिक्यूरिटी पिन के जरिए डिजीलॉकर से अपनी मार्कशीट कम सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं. यह छह अंकों का सिक्यूरिटी पिन उन्हें अपने स्कूल से मिलेगा. इस पिन की मदद से विद्यार्थी डिजीलॉकर अकाउंट पर जाकर अपनी डिजिटल मार्कशीट व सर्टिफिकेट समेत विभिन्न एकेडमिक दस्तावेज डाउनलोड कर पाएंगे. 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) ने बुधवार को एक सूचना जारी कर यह जानकारी दी थी. विद्यार्थियों के डेटा की प्राइवेसी और सुरक्षा के लिहाज से सीबीएसई ने पिछले साल से इस छह अंकों के सिक्यूरिटी पिन वाली व्यवस्था को शुरू किया था.       

Scan and join

Description of image