Patna : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने वर्ष 2025-26 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों के पास अपार ID होना अनिवार्य कर दिया है। बोर्ड ने सभी स्कूलों को बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की अपार आईडी बनाने का निर्देश दिया है। वहीं बोर्ड की ओर से सभी स्कूलों को वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए एलओसी (LOC) यानी लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स तैयार करने का निर्देश दिया गया है। बताया गया है कि, एलओसी में वैसे विद्यार्थियों का नाम शामिल किया जाए, जिन्होंने 9वीं और 11वीं कक्षा में रजिस्ट्रेशन कराया है और उनके पास अपार ID है।
वहीं, साथ ही एलओसी में विद्यार्थी का नाम, जन्मतिथि, लिंग, कोटि और अभिभावक का नाम ठीक से जांचने के बाद ही बोर्ड कार्यालय भेजने को कहा गया है। 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षा फरवरी के अंतिम सप्ताह से शुरू हो जाएगी। इसके बाद 10वीं के विद्यार्थियों के लिए दूसरी परीक्षा मई में होगी। बोर्ड ने कहा कि, इस शैक्षणिक सत्र में 3 बड़ी परीक्षाओं के लिए तैयारी करने को कहा गया है।