Join Us On WhatsApp

दुर्गा पूजा पर बिहार में तैनात किये जायेंगे केंद्रीय बल, DGP ने खास बातचीत में कहा 'बख्शे नहीं जायेंगे...'

दुर्गा पूजा और बिहार चुनाव के मद्देनजर बिहार में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है. दर्श न्यूज़ से बातचीत करते हुए DGP विनय कुमार ने कहा कि...

Central forces will be deployed in Bihar for Durga Puja.
दुर्गा पूजा पर बिहार में तैनात किये जायेंगे केंद्रीय बल, DGP ने खास बातचीत में कहा 'बख्शे नहीं जायें- फोटो : Darsh News

पटना: नवरात्र की शुरुआत के साथ ही दुर्गा पूजा की तैयारी में भक्त और प्रशासन दोनों जुट गए। दुर्गा पूजा के दौरान राज्य में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के लिए बिहार पुलिस के साथ केंद्रीय बल को भी तैनात किया गया है। बिहार पुलिस के डीजीपी विनय कुमार ने दर्श न्यूज़ से खास बातचीत में बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान किसी भी तरह की उद्दंडता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दर्श न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए डीजीपी विनय कुमार ने जानकारी दी कि दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को संभालने के लिए बिहार पुलिस तो हर जगह मुस्तैदी के साथ तैनात है ही साथ ही 11 कंपनी केंद्रीय बल भी बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि बिहार पुलिस के हजारों सुरक्षा कर्मी के साथ ही करीब 5 हजार गृह रक्षा बल के साथ ही BSAP जवानों को भी राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में तैनात किया गया है। 

यह भी पढ़ें   -    पटना में गृह मंत्री की सुरक्षा में चूक, एयरपोर्ट जाते वक्त अचानक...

उन्होंने बताया कि विभिन्न जिलों में अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई भी जा रही है जबकि हजारों लोगों से बांड भरवाया गया है। सभी थानों में गुंडा आदेश जारी किया जा रहा है जबकि बड़े अपराधियों को CCA के तहत जिला बदर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में दुर्गा पूजा के साथ ही कुछ दिनों में चुनाव भी होने वाला है जिसे लेकर बिहार में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जा रही है। इस दौरान किसी भी तरह से उपद्रव करने वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी और उन्हें बख्शा नहीं जायेगा। डीजीपी ने बिहार के आमलोगों से भी अपील की कि हर्षोल्लास के साथ दुर्गा पूजा एवं दशहरा मनाएं। DGP ने कहा कि पूजा पंडाल के सदस्यों से भी अपील है कि दशहरा एवं मूर्ति विसर्जन के दौरान कानून का अनुपालन अवश्य करें एवं जो लोग कानून तोड़ेंगे उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें   -    मानवता की राह पर बिहार की सरकार, सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को समय पर...

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp