Desk- बड़ी खबर पूर्व ट्रेनी आईएएस अफसर पूजा खेड़कर को लेकर है. केंद्र सरकार ने पूजा खेड़कर को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS )से तत्काल प्रभाव से सेवा मुक्त कर दिया है. इससे पहले कई तरह की शिकायत मिलने के बाद संघ लोक सेवा आयोग(UPSC )ने उनके खिलाफ कार्रवाई की थी. अब केंद्र सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा अधिनियम 1954 के 12 के तहत कार्रवाई की है.
बताते चलें की ट्रेनिंग इस पूजा खेड़कर 2023 बैच की अधिकारी थी. परीक्षा और ट्रेनिंग के दौरान उन पर कई तरह के गंभीर आरोप लगे थे जिसके बाद संघ लोक सेवा आयोग ने विशेष रूप से जांच की थी और जांच में वह दोषी पाई गई थी जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई थी. पूजा खेड़कर ने संघ लोक सेवा आयोग के कार्रवाई के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है इस बीच केंद्र सरकार ने उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया है.