Join Us On WhatsApp
BISTRO57

मानसून की बारिश से दरभंगा के कई नदियों का जलस्तर बढ़ा, चचरी पुल टूटने से परेशानी

Chachari bridge in Darbhanga broke and flowed into the river

Darbhanga- मानसून की वर्षा की वजह से दरभंगा जिले से गुजरने वाली नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है। इस बीच अधवारा समूह के धौंस नदी के जलस्तर में वृद्धि के साथ ही कमतौल थाना क्षेत्र अंतर्गत टेकटार बाजितपुर घाट के पास बना बांस का चचरी पुल पानी के बहाव में टूट कर बह गया।

 चचरी पुल के न रहने से अब बाजितपुर गांव  सहित 15 से 20 गांव के लोगों को लंबी दूरी तय कर स्थानीय टेकटार बाजार आना पड़ेगा जिससे आम लोगों में काफी निराशा है। अब लोगों का एकमात्र सहारा नाव ही बचा है 

इधर जिले के कमला,कोसी सहित अन्य नदियों के जलस्तर में भी लगातार वृद्धि जारी है। वही मानसूनी वर्षा भी रुक-रुक कर लगातार जारी है। इस सब के बीच जिला प्रशासन ने कहा कि उनकी तैयारी पूरी है और वे लोग लगातार नजर बनाए हुए हैं.हालांकि फिलहाल कोई खतरा नहीं है। लेकिन इसी प्रकार अगर जलस्तर में वृद्धि जारी रहा,तो आने वाले दिनों में निश्चित रूप से बाढ़ का खतरा मंडराने लगेगा।

दरभंगा जिलाधिकारी राजीव रोशन ने कहा कि दरभंगा जिला बाढ़ का क्षेत्र है ।लिहाजा मानसून के आगमन के साथ ही हम लोगों ने सभी तैयारी पूरी कर ली है।

 दरभंगा से तुलसी झा की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp