झारखंड में होली से पहले सरकारी कर्मियों को बड़ा तोहफा दिया है.दरअसल , मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने राज्य के सरकारी कर्मियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत बढ़ोतरी कर दी है.बीते दिन मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है. इस योजना के तहत इसका फायदा पेशनभोगियों को भी दिया जाएगा .ख़बरों की अनुसार सरकार की तरफ इसे हरी झंडी दिखा दी गई है इसके तहत अब झारखंड में सरकारी करमचारियों को 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा .
बता दे की मंगलवार को हुई इस बैठक में कुल 30 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. वही बैठक ख़त्म होने के बाद मंत्रिमंडल सचिव ने जानकारी देते हुए कहा की 1 जनवरी 2024 के प्रभाव से महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है और इसका लाव जनवरी 2024 से ही मिलेगा .बताते चले की इस कैबिनेट की बैठक में राज्य कर्मियों को मिलने वाली परिवहन भत्ता में भी संशोधन कर दिया गया है .