झारखंड में आज कैबिनेट की बैठक हुई जिसके बाद कुल 29 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है.इस सभी 29 प्रस्तावों में से एक बेहद एहम मुद्दा रहा .बता दे की अब झारखंड की जनता को 125 यूनिट बिजली सरकार मुफ्त में देने वाली है.पहले राज्य में 100 यूनिट बिजली फ्री में दी जाती थी लेकिन अब इसमें इजाफा करते हेउ 125 यूनिट कर दिया गया है.वही बता दे की इस योजना का फैयदा कुल 29 लाख उपभोक्ताओं को मिलने वाला है.खबरों की माने तो ऐसा कहा जा रहा है की मुफ्त बिजली के लिए राज्य सरकार 2700 करोड़ रुपए बतौर सब्सिडी जेबीएनएल को देने का प्रस्ताव भी आगे चल के ला सकती है.