Daesh NewsDarshAd

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने होटवार जेल में बंद हेमन्त सोरेन से की लम्बी मुलाकात और किया झारखंड की राजनिति पर चर्चा....

News Image

शुक्रवार की सुबह होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार सीएम चंपाई सोरेन पहुंचे. सीएम चंपाई ने यहां पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. चंपाई सोरेन और हेमंत सोरेन के बीच काफी देर तक बातचीत चली. हालांकि वर्तमान मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के बीच क्या चर्चा हुई, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि चंपाई सोरेन ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से भी मिले. हालांकि मंत्री से मुलाकात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

सीएम चंपाई सोरेन और हेमंत सोरेन के बीच हुए इस मुलाकात को लेकर कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं. एक कयास यह लगाया जा रहा है कि 1 जून को संथाल की तीनों सीटों दुमका, राजमहल और गोड्डा पर मतदान होना है, इस मुलाकात का असर उन सीटों पर हो सकता है. वहीं 1 जून को दिल्ली में इंडिया गठबंधन की दिल्ली में बैठक है. इसे लेकर भी पार्टी की रणनीति को लेकर दोनों के बीच चर्चा होने के कयास लगाए जा रहे हैं।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image