Join Us On WhatsApp
BISTRO57

चैंपियन न्यूजीलैंड पर खूब बरसी प्राइज मनी, टीम इंडिया को भी मिली मोटी रकम

Champion New Zealand was showered with a lot of prize money,

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 में न्यूजीलैंड की टीम चैंपियन रही. मैच पर नजर डालें तो, फाइनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 32 रन से हरा दिया. इस मैच में साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. तो वहीं, कीवी ने मौके का फायदा उठाते हुए पहले बल्लेबाजी कर स्कोरबोर्ड पर निर्धारित 20 ओवर के खेल में 5 विकेट के नुकसन पर 158 रन टांग दिए. जिसके कारण न्यूजीलैंड की टीम ने अपने विरोधी को 20 ओवर में 9 विकेट लेकर 126 रन पर रोक दिया.

यहां गौर करने वाली बात यह भी रही कि, न्यूजीलैंड की टीम पहली बार महिला टी20 विश्व कप की चैंपियन बनी है. इसके साथ ही टीम पर आईसीसी ने पैसों ने बरसात कर दी. एक हिंदी न्यूज चैनल की बात करें तो, टी20 विश्व कप में चैंपियन बनने के बाद न्यूजीलैंड की टीम को आईसीसी ने प्राइज के मनी के तौर पर करीब 2.3 मिलियन अमेरिकी डॉलर दिए जो भारतीय करंसी में 196,722,470 रूपए होते हैं. इसके अलावा न्यूजीलैंड को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए 9,457,812 रुपए मिले। ये रकम सभी 10 टीमों को मिली है. इस तरह न्यूजीलैंड के खाते में कुल प्राइज मनी 214,037,578 आए. वहीं रनरअप रहने वाली साउथ अफ्रीका की टीम ने 115,676,347 रुपए की कुल प्राइज मनी इस टूर्नामेंट में जीती है.

इधर, हरमनप्रीत कौर की कप्तानी भारत की महिला टीम लीग स्टेज ही बाहर हो गई थी। लगी स्टेज में टीम इंडिया सिर्फ दो ही मैच जीत पाई थी. इसके अलावा उसका रन रेट भी काफी खराब था. इसके कारण वह सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई. हालांकि, इसके बावजूद टीम इंडिया को प्राइज मनी के तौर मोटी रकम मिली है. भारतीय टीम को ग्रुप स्टेज में दो मैच जीतने के लिए 5,238,200 रुपए की प्राइज मनी मिली. इसके अलावा टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के तौर पर 9,457,812 की राशि हिस्से में आई जबकि 5वें से 8वें नंबर पर खत्म करने वाली टीमों को आईसीसी की तरफ से 22,698,746 प्राइज मनी अलग से दी गई है. इस तरह से भारतीय महिला टीम को कुल 37,394,756 रुपए प्राइज मनी के तौर पर मिली है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp