Patna / Ara : चंदन मिश्रा हत्याकांड में पकड़े गए दोनों शूटरों को आखिरकार जेल की राह पकड़नी पड़ी। आरा में हुई मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल दोनों अपराधियों का इलाज पटना के पीएमसीएच (PMCH) में चल रहा था। मंगलवार को डॉक्टरों ने उन्हें फिट घोषित कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने भारी सुरक्षा के बीच दोनों को आरा जेल भेज दिया।
आपको बता दें कि, दोनों अपराधियों पर आरा में पुलिस पर गोली चलाने और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है। इसी आधार पर उन्हें जेल भेजा गया है। अब पटना पुलिस दोनों को रिमांड पर लेकर चंदन मिश्रा मर्डर केस में पूछताछ करेगी। माना जा रहा है कि रिमांड के दौरान कई बड़े राज खुल सकते हैं और हत्या की साजिश का पूरा जाल सामने आ सकता है।
पटना से चंदन तिवारी की रिपोट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/BJP-pravakta-Ajay-Alok-ne-Rahul-Gandhi-par-saadha-nishaana-lead-karne-ki-kshamta-nahi-chale-hai-jan-nayak-banne-Tejaswi-ko-kaha-chhota-recharge-814494