चंडीगढ़ के स्कूलों, कॉलेजों और पंजाब यूनिवर्सिटी में चंद्रयान- 3 की लैंडिंग की लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं. जिला शिक्षा अधिकारी बिंदु अरोड़ा ने बताया कि स्कूलों को जारी आदेशों के तहत 23 अगस्त शाम 5.30 से 6.30 बजे तक स्कूलों में लाइव टेलिकास्ट दिखाया जाएगा.
चंद्रमा की सतह पर उतरने के कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट शाम 5.27 बजे से शुरू होगा. बच्चे इससे पहले ही स्कूलों में मौजूद रहेंगे। यह आदेश डी.ई.ओ. ऑफिस ने सभी गवर्नमेंट, एडिड प्राइवेट स्कूलों को दिए गए हैं. यह पहली बार है, जब इस तरह के ऐतिहासिक अवसर पर बच्चों के लिए शाम को स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है. सेक्टर-42 पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स के ऑडिटोरियम में बड़ी स्क्रीन पर लाइव स्ट्रीमिंग का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले बच्चों को सुबह के समय स्कूल में उपस्थित होना अनिवार्य नहीं है.
स्कूल प्रबंधकों की ओर से स्कूल के आस-पास रहने वाले बच्चों को ही कार्यक्रम में उपस्थित होने को कहा गया है। वहीं, पंजाब यूनिवर्सिटी (पी.यू.) के सेफ / सी. आई. एल. में 23 अगस्त शाम 5 बजकर 15 मिनट से 6:15 बजे तक चंद्रयान-3 सॉफ्ट लैंडिंग की लाइव स्ट्रीमिंग की मेजबानी करने के लिए तैयार है. यह लाइव स्ट्रीमिंग लोगों को चंद्रयान-3 की लैंडिंग के साथ ही देश के अहम मील के पत्थर को देखने का अवसर प्रदान करती है.