बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म "चंदू चैंपियन "को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं.कार्तिक आर्यन के फैंस काफी बेसब्री से उनकी इस मूवी के आने के इंतज़ार कर रहे है.ऐसे में फैंस के लिए मेकर्स ने बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल, इस फिल्म को रिलीज़ होने में महज़ ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. इस बीच बता दे की "चंदू चैंपियन 'फिल्म का फर्स्ट लुक अब रिविल हो चुका है.फिल्म के मेकर्स ने इस मूवी का पोस्टर जारी कर दिया है. इस पोस्टर में आपको कार्तिक आर्यन एक अलग ही अंदाज में नज़र आएंगे .
वही फिल्म के पोस्टर को खुद अब कार्तिक आर्यन ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है.अभी तक अपने कार्तिक आर्यन को कूल और स्मार्ट बॉय वाले लुक में देखा होगा .लेकिन इस फिल्म के पोस्टर को देख कर आपको खुद विश्वास नहीं होगा की क्या सच में ये कार्तिक आर्यन ही हैं ? फिल्म के पोस्टर में कार्तिक आर्यन एक रेसलर के रूप में देखे जा सकते हैं. इस फिल्म के पोस्टर में एक और यूनिक बात तो यह है की कार्तिक आर्यन लंगोट पहने दिख रहे हैं साथ ही दौड़ते हुए भी देखे जा सकते हैं . मालूम हो की इस फिल्म में अपने किरदार के लिए कार्तिक आर्यन ने अपना वजन भी कम किया है.