कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन अब सिनेमाघरों में लग चुकी है. ऐसे में फिल्म की बीते दिन रविवार को हुई कमी को लेकर एक चौकाने वाली बात सामने आई है. कार्तिक आर्यन की फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया है .इस फिल्म को लेकर पहले ही काफी बज्ज बना हुआ था और फिल्म ने रिलीज़ होते ही दर्शकों के बीच अलग ही पहचान बना ली है.मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भले ही फिल्म ने शुरुआत में उतनी अच्छी कमी नहीं की हो पर वीकैंड पर फिल्म ने गर्दा मचा दिया है.
रिलीज के तीसरे दिन कितना हुआ कलेक्शन ?
ट्रांसफॉर्मशन किसे कहते है यह इस फिल्म ने दिखा दिया .भले ही रिलीज़ के बाद फिल्म ने उतनी अच्छी कमाई ना की हो पर वीकेंड पर मूवी ने रफ्तार पकड़ ली . रिपोर्ट्स के अनुसार ‘चंदू चैंपियन’ ने रिलीज के पहले दिन 5.40 करोड़ की कमी की थी वही इस फिल्म ने दुसरे दिन 7.70 करोड़ का कारोबार किया और तीसरे दिन फिल्म ने गजब की कमाई की और सिर्फ एक दिन यानी संडे को फिल्म ने 11 करोड़ का कलेक्शन किया है.वही कुल मिलाकर देखे तो फिल्म ने बस तीन दिनों में ही 24.11 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.