Daesh NewsDarshAd

झारखंड में सत्ता परिवर्तन,कल फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन..

News Image

Breaking - बड़ी खबर झारखंड की राजधानी रांची से है जहां पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक बार फिर से सत्ता संभालने जा रहे हैं. विधायक  दल का नेता चुने जाने के बाद आज हेमंत सोरेन वर्तमान मुख्यमंत्री चंपई सोरेन समेत कई नेता राज भवन पहुंचे जहां उन्होंने विधायक दल की बैठक के फैसले से अवगत कराया. राज भवन ने उन्हें कल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया है.

 बताते चलें कि जमीन घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया था, इसके बाद उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. उन्हीं की पसंद पर चौपाई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया गया था. हाल ही में झारखंड हाई कोर्ट से हेमंत सोरेन को जमानत मिल गई है उसके बाद हेमंत सोरेन फिर से सत्ता संभालने जा रहे हैं. आज हेमंत सोरेन के आवास पर विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी इस बैठक में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन भी मौजूद थे. हालांकि उन्हें यह पहले उम्मीद नहीं थी कि हेमंत सोरेन इतनी जल्दी फिर से सत्ता संभालने के लिए तैयार हो जाएंगे उन्होंने इस प्रक्रिया का विरोध तो नहीं किया लेकिन कहीं-कहीं  उदास जरूर दिख रहे थे क्योंकि अब वे मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे.

 बताया जा रहा है कि हेमंत सोरेन चंपई सोरेन को समन्वय समिति का अध्यक्ष बनाने की तैयारी कर रहे हैं.

 रांची से अमित की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image