Daesh NewsDarshAd

सड़क हादसे में छात्र की मौत के बाद बवाल, हाइवा में लगाई आग

News Image

Jahanabad - ट्यूशन पढ़कर लौट रहे छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गई जिसके बाद परिजन और स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा और हाइवा ट्रक में आग लगा दी.

 यह घटना जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के अहियासा गांव के समीप की है। अहियासा गांव निवासी सुदर्शन राम के पुत्र शिवम कुमार नौसहाराचक्र से ट्यूशन पढ़कर गुरुवार को शाम अपने घर जा रहा था जैसे ही गांव के समीप पहुंचा कि विपरीत दिशा से एक हाईवा ट्रक आ रही थी। हाईवा ट्रक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दिया जिसकी वजह से घटनास्थल पर ही छात्र की मौत हो गई।सूचना मिलते ही ग्रामीण दौड़कर घटना स्थल पर आए. हाईवा ट्रक को आग हवाले कर दिया. हाईवा ट्रक धू धू कर जलने लगा ।

इस घटना की सूचना स्थानीय थाने के पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस पहुंचकर आग बुझाया गया.ग्रामीणों द्वारा चालक को भी बंधक बना लिया और उसे मारपीट किया गया.मौके पर पुलिस पहुंचकर चालक को अपने कब्जे में ले लिया है।

 ग्रामीणों का कहना है कि तेज रफ्तार से वाहन चलाने के कारण घटना घटी है । हाईवा ट्रक सड़क एक्सप्रेस वे निर्माण में मिट्टी भराई का काम कर रहा था । मृतक के परिवार का घटना के बाद रो-रो कर बुरा हाल है ग्रामीणों द्वारा मुआवजे की मांग की गई.

एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि हाईवा ट्रक के धक्के से एक बालक की मौत हुई है. पटना से आक्रोशित लोगों को समझाया गया है. ग्रामीणों ने हाईवे ट्रक को आगे वाले कर दिया है वहीं पुलिस नया ट्रक चालक को हिरासत में लिया है.

 जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image