Bagaha _ जल संसाधन विभाग की तरफ से कराया जा रहे कार्य में लगे मजदूर की बिजली की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई जिसके बाद जमकर बवाल हुआ. यह हादसा बगहा पुलिस जिला के धनहा थाना क्षेत्र के मधुबनी अंचल कार्यालय के समीप हुई है. यहां पापी तटबंध स्पर पर पैमाईश के दौरान बिजली की करंट लगने से जल संसाधन विभाग के तरफ से दैनिक मजदूरी के लिए रखे गए एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद जल संसाधन विभाग के अधिकारी अपना कार्यालय बंद कर फरार हो गए। पीपी तटबंध पर आवागमन करने वाले राहगीरों ने शव को देख पुलिस एवं अस्पताल के एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे एंबुलेंस ने मृत व्यक्ति को मधुबनी पीएचसी पहुंचाया लेकिन डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद मृतक के परिजन शव को जल संसाधन विभाग के कार्यालय के सामने रखकर विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग को लेकर घंटे तक हंगामा किया.
मिली जानकारी के अनुसार धनहा थाना क्षेत्र के मुर्गहवा गांव निवासी बैजनाथ कुशवाहा सिंचाई विभाग के अधिकारीयो के साथ मधुबनी अंचल कार्यालय के पास पीपी तटबंध के स्पर की पैमाईश कर रहे थे। उसी दौरान पैमाईश करने वाला स्टॉप मापी यंत्र बिजली के तार से टकरा गया। जिससे बिजली करंट लगने से बैजनाथ कुशवाहा घायल हो गए। आनन फानन में एंबुलेंस से मधुबनी पीएचसी पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उसके बाद शव को सिंचाई विभाग के सामने रख कर परिजनों ने काफी हंगामा किया। साथ ही जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे। परिजनों द्वारा रो रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष तेजस्वी कुमार ने बताया कि हादसे की वजह से मौत हुई है लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बगहा से अजय शर्मा की रिपोर्ट