Join Us On WhatsApp

सीवान में महावीरी मेला के दौरान बवाल,BDO की गाड़ी जली,ग्रामीणों पर पुलिस का लाठी चार्ज.

Chaos during Mahavir Mela in Siwan, BDO's car burnt, police

Siwan -बड़ी खबर सीवान से है, जहां हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हथौड़ा गांव में महावीरी मेला को लेकर ग्रामीण और पुलिस कर्मियों के बीच जमकर झड़प हो गई,इस झड़प में हुसैनगंज बीडीओ के सरकारी वाहन को भी आग के हवाले आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा कर दिया गया। वही कई पुलिस कर्मियों के ऊपर पथराव भी कर दिए गया। इतना ही नहीं जवाबी कार्रवाई मे पुलिस ने भी उनके ऊपर लाठियां चटकाई। 


इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद सीवान जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता और एसपी अमितेश कुमार अपने पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर पूरे गांव में फ्लैग किया.जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा शरारती तत्वों द्वारा सरकारी वाहनों जलाया गया है।उन्होंने ये भी कहा की किस प्रस्थिति मे ये घटना हुई है सभी की जाँच की जाएगी। इतना ही नहीं एसपी अमितेश कुमार ने कहा  महावीरी जुलूस को निकालने को लेकर गांव वालों के बीच पुलिस की झड़प हो गई जिसके बाद गांव वालों के बीच में कुछ शरारती तत्व के लोग घुसकर सरकारी वाहनों को जला दिया है।अभी सिचुएशन अंडर कंट्रोल है गांव में फ्लैग मार्च किया जा रहा है।

 एस के श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp