छपरा के मामले पर चिराग पासवान ने कहा कि यह चिंताजनक है चुनाव में इस तरह की हिँसा सही नहीं है इसकी जांच होनी चाहिए हमारे यहां भी मतदान था वैसे में मुझे अधिक जानकारी नहीं है लेकिन मामले की जांच होनी चाहिए जो भी दोषी हो उसे पर कार्रवाई होनी चाहिए और चुनाव के वक्त संयम हर किसी को बरतने ने की जरूरत है हतोत्साहित होकर हार जीत को लेकर इस तरीके से एक दूसरे के साथ झड़प कर लेना और वह भी ऐसी की नौबत इस हद तक आ जाए की कोई अपनी जान गवा बैठे यह कतई सही नहीं है रोहिणी आचार्य के द्वारा भाजपा पर आरोप लगाने और गुंडे कहकर संबोधित करने पर चिराग ने कहा जो भी दोषी हो उसे पर कार्रवाई होनी चाहिए और यह समय इस तरह की बातें नहीं होनी चाहिए वैसे कई उदाहरण हम लोग के पास में भी है कि किसने
क्या किया ऐसे में जो भी हो जिसकी वजह से यह घटना घटी है जांच होनी चाहिए