Join Us On WhatsApp

छपरा में रफ्तार का कहर : बस पलटने से दर्जनों सवारी घायल, पुलिसकर्मियों ने किया रेस्क्यू

Chapra mein raftaar ka kahar : Bus palatne se darjnon sawari

Chhapra : छपरा में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। ट्रक और बस के बीच भीषण टक्कर हुई है। जिसके बाद बस पलट गई। इस हादसे में दर्जनों सवारी घायल हो गए। वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना क्षेत्र के नैनी उमधा गांव के पास हुई है। यह बस बनियापुर से छपरा जा रही थी तभी उमधा फोरलेन के पास एक ट्रैक ने बस को टक्कर मार दिया और बस पलट गई। बस पलटते वहां चीख पुकार मच गई। वहीं स्थानीय लोगों ने पलटी हुई बस से घायलों को बाहर किसी तरह निकला। उसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मुफस्सिल थाना और अन्य थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।


पुलिस ने घायलों को निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है। इस मामले में अभी तक 17 घायलों का छपरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि, चार घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए छपरा सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें PMCH पटना रेफर कर दिया है। बता दें कि, स्थानीय लोगों ने बताया कि यह रोहित मोहित बस सर्विस है। जो बनियापुर से छपरा के बीच चलती है। 


इस मामले में मुफस्सिल थाना प्रभारी मनोज कुमार प्रभाकर ने बताया कि, घायलों का रेस्क्यू कर उन्हें छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया है। घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई है। वहीं घटना के बाद बस का ड्राइवर, खलासी और ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया है।



छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp