Ara : बिहार के भोजपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां पटना के चर्चित गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल अपराधियों के साथ मंगलवार की सुबह पुलिस की मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ बिहिया थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस व एसटीएफ की टीम ने अपराधियों को घेर लिया। इस पर अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो अपराधियों को गोली लगी। इससे वे घायल हो गए हैं, जबकि तीन अन्य को गिरफ्तार किया गया है।मिली जानकारी के मुताबिक, यह मुठभेड़ सुबह करीब 5:45 बजे बिहिया-कटेया पथ पर एक नदी के पास हुई। मुठभेड़ में घायल बलवंत कुमार (22 वर्ष, निवासी लीलाधरपुर, बक्सर) और रविरंजन सिंह (20 वर्ष, निवासी चकरही, भोजपुर) को सदर अस्पताल आरा लाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। बलवंत को पैर में जबकि रविरंजन को जांघ में गोली लगी है।वहीं ऑन ड्यूटी डॉ सौरभ ने बताया कि दो अपराधकर्मी को पुलिस लाए है जिनका प्राथमिक उपचार कर पटना रेफर कर दिया गया है एवं दो एसटीएफ के जवान भी जख्मी है जिनका नाम रोहित एवं उत्तम बताया जा रहा है।
आरा से आकाश कुमार की रिपोर्ट