बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजित ओपन इंटर के परीक्षार्थियों के द्वारा आज पटना में जमकर हंगामा किया गया। पटना के रविंद्र बालिका इंटर कॉलेज में आरा, बक्सर सहित कई जिलों के परीक्षा केंद्र बनाए गए थे परीक्षा केंद्र में देर से पहुंचने वाले छात्र एवं छात्राओं को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया गया।इसके बाद छात्र आक्रोशित होते हुए विरोध हंगामा करने लगे। छात्रों ने सड़क पर पहुंचकर यातायात को घंटो बाधित रखा। मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा आक्रोशित छात्र-छात्राओं को समझने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन छात्र परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति चाहते थे प्रशासन के द्वारा स्कूल प्रशासन से वार्ता भी किया गया।लेकिन नियमों का हवाला देते हुए छात्रों को प्रवेश नहीं दिलाया जा सका।इसके बाद छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए। छात्रों ने कहा की पूर्व से सत्र लेट चल रहा है और ऐसे में यदि छात्र एवं छात्राओं को आने में 2 से 5 मिनट का अगर विलंब हो जाता है तो स्कूल प्रशासन को इसकी अनुमति देनी चाहिए।हालांकि छात्रों की मांग को नहीं माना गया और ऐसे सैकड़ो छात्रों को परीक्षा से वंचित होना पड़ा।