आज पटना के करगिल चौक पर सांसद पप्पू यादव के निर्देसज पर संगठन युवा शक्ति की ओर से पटना विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मनीष यादव के नेतृत्व मे NEET और NET के पेपर लीक के खिलाफ देश के शिक्षा मंत्री के खिलाफ भैस और गधा के साथ पटना के करगिल चौक चौक पर सैंकड़ों NEET और NET के छात्रों ने अपनी डिग्री जला कर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे पूर्व अध्यक्ष मनीष यादव ने कहा की 23 लाख निर्दोष बच्चों का भविष्य दाव पर लगी हुई है, जब पेपर लीक का खुलासा हो चुका है फिर भी सरकार परिक्षा को रद्द करने मे असमर्थ क्यू है हमरी स्पष्ट मांग है कि NTA के अध्यक्ष प्रदीप कुमार जोशी को बर्खास्त किया जाए और पूरे मामले को सीबीआई को सौपा जाए ताकि बच्चों को न्याय मिल सके, अगर ऐसा नहीं होता है तो हम सभी छात्र युवा अनिश्चित काल के लिए भूख हड़ताल पर बैठेंगे।