Daesh NewsDarshAd

प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं ने किया सड़क जाम

News Image

पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनकर चौराहा पर प्रदर्शनकारी छात्रों पर पुलिस ने चटकाए लाठी। बता दे की बीएसईबी के द्वारा आयोजित ओपन परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र विलंब से सेंटर पर पहुंचे थे जहां उन्हें प्रवेश नहीं करने दिया गया । इसके बाद छात्र एकजुट होकर दिनकर चौराहा पहुंच गए और घंटों यातायात को बाधित कर दिया । पुलिस के लाख समझाने के बाद भी छात्र बात मानने को तैयार नहीं थे, जिसके कारण दिनकर चौराहा,नाला रोड सहित कई मार्ग पूरी तरह से जाम की चपेट में आ गई और भीषण गर्मी में लोग सड़क जाम में फंसे रहे। इसके बाद पुलिस ने सख्ती से काम लेते हुए यातायात को सुचारू बनाने के लिए हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं को खदेड़ दिया। इस दौरान इस भीषण गर्मी में सड़क पर प्रदर्शन करने वाले कई छात्र भी गर्मी के कारण बेहोश होने लगे।बाद में पुलिस प्रशासन ने हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारी छात्राओं को की तरह भीतर कर दिया।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image